– बदमाशों को राजनीति सरंक्षण के चलते जारी थी यहां से दो वर्षों से अवैध गतिविधियां
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के फोरलेन स्थित कांडरवासा फंटा पर नौ दिन पूर्व हत्या कर फेंकी दो युवकों की लाश को एक्सीडेंट बताने वाले शातिर बदमाशों के अड्डों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। दोहरे हत्याकांड में शामिल आजाद ग्रुप का बदमाश राहुल जाट के पिपलौदा मार्ग पर अवैध रूप से कब्जे पर निर्माण ऑफिस पर शनिवार को जिला प्रशासन की जेसीबी चल गई। दोहरे हत्याकांड में शामिल 21 आरोपियों में अब तक पुलिस सिर्फ 7 आरोपियों को ही गिरफ्तार कर सकी है।
अन्य आरोपियों के अवैध निर्माण की नपती गुरुवार देर रात हो चुकी है। शनिवार को अचानक कार्रवाई ने आम मानस की चर्चा की अटकलों पर विराम लगा दिया है। गिरफ्तार और फरार आरोपियों को राजनीति संरक्षण के चलते अटकले लगाई जा रहीं थी की उनके अवैध निर्माण को नहीं ढ़हाया जाएगा।
आजाद ग्रुप के बदमाश राहुल जाट ने दो साल पहले अपने राजनीति पहुंच के दम पर पिपलौदा मार्ग पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। राजनीति वृहदहस्त के चलते गरीबों के आशियाने उजाड़ने वाला प्रशासन बदमाश राहुल जाट द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया था। बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में पुलिस की विफलता के बाद मीडिया में मामला उछलने के बाद कलेक्टर के आदेश पर शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने कुछ मिनटों में आतंक के अवैध कब्जे को नेस्तनाबूद कर दिया। बताया जा रहा है कि अवैध कब्जे के लिए प्रशासन के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद बदमाश राहुल जाट के परिचितों ने देर रात ऑफिस का कीमती सामान खाली कर दिया था। सुबह भी ऑफिस को हटाने के लिए निजी मजदूर लगे थे किंतु प्रशासन के अमले के आने के बाद उसे छोड़कर अलग हट गए थे। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम मनीष कुमार जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी अयूब खान, सैलाना नगर परिषद सीएमओ अनिल कुमार जोशी अमले के साथ उपस्थित थे।