– डॉक्टर की अभद्रता को लेकर 11 दिसंबर को रतलाम जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम की सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम और रतलाम एसपी अमित कुमार को जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक ने मंच से धमकी देते हुए कहा कि कलेक्टर तेरे बाप का राज है क्या कि कोई भी आर्डर निकाल देगा। हालांकि यह धमकी राजस्थान के चिंतन शिविर से विधायक डोडियार ने दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के रतलाम की सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक डोडियार ने रतलाम कलेक्टर बाथम और रतलाम एसपी कुमार को अपने भाषणों के दौरान जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक ने मंच से धमकी देते हुए कहा कि कलेक्टर तेरे बाप का राज है क्या कि कोई भी आर्डर निकाल देगा। कलेक्टर जिला तेरे इशारे पर नहीं, कानून के हिसाब से चलेगा। इतना ही नहीं, विधायक ने रतलाम कलेक्टर के एससी सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठाया।
चेतावनी के बाद जारी किया था कलेक्टर ने आदेश
पांच दिन पहले विधायक डोडियार रतलाम जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहां उन्होंने खुद मरीज बनकर अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सीपीएस राठौर से उनका विवाद हो गया। डॉक्टर द्वारा विधायक को गाली देने का एक वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर के खिलाफ रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर भी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विधायक सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया। इधर विधायक कमलेश्वर डोडियार और आदिवासी संगठन के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी। इसे देखते हुए रतलाम कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में कोई भी धरना प्रदर्शन या ज्ञापन देने पर रोक लगाई गई थी।
विधायक के पत्र के बाद कलेक्टर का यू टर्न
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कोर्ट का हवाला देते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत एक पत्र रतलाम कलेक्टर को भेजा। इसमें धरना प्रदर्शन के आदेश को निरस्त करने की मांग रखी गई थी। एक दिन बाद रतलाम जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टर और एसपी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में रोक वाले आदेश को हटा दिया गया है।