– 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के आमजन कर सकेंगे दर्शन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत महात्माओं के सानिध्य में 8 मार्च को “सत्यम् शिवम् सुन्दरम्” महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में 351 यजमान एक साथ महारुद्राभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के दर्शन आमजन कर सकेंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर सनातन सोशल ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने बताया बैठक में 8 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर “सत्यम् शिवम् सुन्दरम्” महारुद्राभिषेक की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत- महात्माओं के सानिध्य में धर्मनिष्ठ, जागरुक, समर्पित बंधुओं, मातृशक्ति के स्नेह सहयोग से एवं विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में 351 धर्मनिष्ठ सपत्निक यजमान द्वारा 8 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रात: 11 बजे से सत्यम् शिवम् सुन्दरम् महारुद्राभिषेक का ऐतिहासिक स्वरूप में विशाल आयोजन श्री कालिका माता मंदिर मेला प्रांगण में किया जाएगा। विद्वान भूदेवों के द्वारा महारुद्राभिषेक कराया जाएगा। अभिषेक में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुजन के रतलाम शहर में पांच अलग-अलग स्थानों पर पंजीयन किए जाएंगे। बैठक में सज्जनमिल रोड स्थित श्री लाल टेंट हाउस, चांदनीचौक स्थित एपी ज्वैलर्स, पॉवर हाउस रोड स्थित डागा एंड कंपनी, डालूमोदी बाजार स्थित भारत बुक डिपो और थावरिया बाजार में जी टेलर पर श्रद्धालुजन अभिषेक के लिए अपने-अपने पंजीयन करवा सकते हैं। सनातन सोशल ग्रुप की बैठक में ग्रुप संरक्षक और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, बजरंग पुरोहित, प्रवीण सोनी, मोहन मुरलीवाला, राजेंद्र पाटीदार, राजेश दवे, प्रभु राठौड़, कैलाश झालानी, अशोक पंड्या, राजेश सक्सेना, सुभाष सोनी, दिनेश पोरवाल, पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, बद्रीलाल परिहार, सचिव रवि पंवार, ग्रुप उपाध्यक्ष निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, सह-सचिव विरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बाहेती (माहेश्वरी), सह कोषाध्यक्ष द्वारकादास (पप्पू) माहेश्वरी, विशाल अग्रवाल, गोपाल शर्मा, रमेश पांचाल, अशोक यादव, मुरलीधर गुर्जर, नरेंद्र श्रेष्ठ, पवन परिहार, राजेश जैन आदि मौजूद थे।