रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट की तैयारी के साथ-साथ 12वीं बोर्ड में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया। बुधवार शाम को रिजल्ट घोषित होते ही अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट में टीचर और बच्चों में उत्साह नजर आया। अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को माला पहनकर मिठाई खिलाकर व गुलाल लगाकर विजय जुलूस निकाला एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के संचालक डॉक्टर राकेश कुमावत ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के कई वर्षों से नीट की तैयारी करवा रहा है और 12वीं बोर्ड में भी श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2023 के शिक्षण सत्र के 12वीं बोर्ड में इस वर्ष मनीष कुमावत ने 87.4 प्रतिशत, कर्णिका सिंह ने 86.8 प्रतिशत ,विजयलक्ष्मी पाटीदार ने 86.2 प्रतिशत, रुचिका भट्ट ने प्रतिशत, भूमिका मनावरे ने 83.2 प्रतिशत, सलोनी मालवीय ने 82.3 प्रतिशत ,मीनाक्षी पाटीदार ने 81 प्रतिशत व विवेक मीणा ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अन्य कई विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट का नाम गौरवान्वित किया। इनमें से अधिकांश विद्यार्थियों के दसवीं की कक्षा में 60 से 70 प्रतिशत ही थे ,परंतु 11वीं से अभ्यास से जुड़ने के बाद नीट की तैयारी की व 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। अभ्यास एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसने नीट – 23 में M.P में 2nd रैंक OBC/GS श्रेणी में दी है।
रतलाम जिले में छात्राओं का रहा दबदबा
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल ने बुधवार को कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। प्रदेश के टॉप टेन मेरिट सूची में जिले से कोई विद्यार्थी अपना स्थान नहीं बना पाया। यहां तक कक्षा 10वीं की जिले की मेरिट सूची में सरकारी स्कूल पिछड़ गया। कक्षा 10वीं का परिणाम 58 प्रतिशत रहा। जबकि पिछली बार 60 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 68 प्रतिशत रहा। पिछली बार 53 प्रतिशत था। पिछली बार की अपेक्षा 15 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 प्रतिशत कम हो गया। जिले की मेरिट में कक्षा 10वीं के परिणाम में सरकारी के बजाए प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी आगे रहे। कक्षा 10वीं में जिले की मेरिट में प्रथम रतलाम जिले के ताल की छात्रा देशना जैन (477), द्वितीय शहर के गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की अर्पिता पिता सुरेश पांचाल (475), भूमिका पिता हरीशकुमार वर्मा (475) व तीसरे नंबर पर बाजना की छात्रा अभिलाषा चौहान (473) व गुरु रामदास पब्लिक स्कूल का छात्र जयराज पिता कांतिलाल नीनामा (473) रहे।