– अलग-अलग वजन में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने लगाए एक से बढ़कर एक दांव
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। त्रिवेणी मेले में रतलाम महापौर और संभाग महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा का फाइनल मुकाबला हुआ। रतलाम नगर निगम द्वारा आयोजित स्पर्धा में उमेश जाट लगातार तीसरी बार रतलाम महापौर केसरी के विजेता रहे। अभिषेक पटोना दूसरी संभाग महापौर केसरी बने। वहीं बालिका वर्ग में रतलाम महापौर केसरी में साक्षी रावल विजेता रहीं।
कुश्ती स्पर्धा का फाइनल मुकाबला त्रिवेणी स्थित मानस भवन में हुआ। इसमें महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, दिलीप गांधी, जवाहर व्यायाम शाला के वैभव जाट, गौरव जाट, भीमसिंह, पप्पू मेहता आदि ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को गदा, पट्टे, प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रतियोगिता में अपनी सेवाएं देने वाले निर्णायक, उस्ताद, खलिफा, अधिकारी, कर्मचारियों को भी प्रतीक चिह्न दिए गए। पहलवानों ने भारंदाज, कलाजंग, फितले, बांगड़ी दांव का अधिक उपयोग करते हुए जीत हासिल की। पहलवानों ने प्रतिद्वंदी को पछाड़कर जीत हासिल की। इस दौरान विजेता पहलवानों को व्यायाम शाला के संचालकों ने सम्मानित कर जुलूस निकालकर ढोल के साथ अखाड़े तक लेकर पहुंचे। जवाहर व्यायाम शाला के पहलवानों की सफलता पर जवाहर व्यायाम शाला के संचालक वैभव जाट पहलवान, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, जवाहर व्यायाम शाला के संरक्षक दौलत पहलवान, जवाहर व्यायामशाला के सचिव राजीव रावत, ईश्वर बाबा, धन्ना उस्ताद, सोनू जाट, जवाहर व्यायाम शाला के कोच राजवीर पहलवान सहित व्यायाम शाला के समस्त पहलवानों ने विजेता एवं उप विजेता पहलवानो को बधाई दी।