कमलनाथ जी कि योजनाओ से एक मध्यम परिवार को 1 साल में 80000 रुपए का होगा फायदा – पारस सकलेचा दादा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम समय चल रहा है। ऐसे में राजनीतिक दल के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। बीती रात रतलाम शहर की हाट की चौकी पर शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा के समर्थन में आमसभा हुई।
आमसभा में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनने जा रही हैं और सरकार बनते ही हमारा सबसे पहला काम शिक्षा प्रणाली को ठीक करने का होगा। हम हर सरकारी स्कूल में वो हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे जो एक प्राइवेट स्कूल में होती हैं। जिससे कि हमारे शहर के जिले के गरीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, क्योकि ये बच्चे ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं।
जाट ने कहा कमलनाथ जी ने अपने वचन पत्र में शिक्षा को लेकर योजना बनाई हैं जिसके अंतर्गत पहली क्लास से आठवीं क्लास तक के बच्चों को 500 रुपये, आठवीं क्लास से दसवीं क्लास तक 1000 रुपये और दसवीं क्लास से 12 वीं क्लास तक जो बच्चे पढ़ते हैं उन्हें 1500 रुपये कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रतिमाह मिलने लगेंगे। भाजपा की 18 साल की सरकार में सरकारी स्कूल के हालात खराब है। रतलाम शहर के सरकारी स्कूलो की हालत देखने विधायक जी कब निकले है। विधायक जी ने विधायक निधि का पैसा कौन से सरकारी स्कूल में लगाया और उन्होंने कब भारत के भविष्य के लिए काम किए। आज हमारे बच्चे नहीं अच्छी शिक्षा नही ले पा रहे हैं। साथियो हमारी दूसरी प्राथमिकता स्वास्थ्य की रहेगी। कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार होगी।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा ने कहा कि मैं इस पवित्र भूमि पर शहीद फखरुद्दीन को याद करता हूं जिसने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है और मेरी तरफ से फखरुद्दीन को बहुत-बहुत सलाम। मतदाता साथियो 17 तारीख को चुनाव है और भाजपा का वचन पत्र 11 तारीख को शाम को 4 बजे जारी किया गया। मात्र 5 दिन पहले और उस वचन पत्र में उन्होंने कुछ भी बात नहीं की। ना कर्मचारियों के हित में, न ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए कुछ कहा और यहां तक की यह भी नहीं लिखा की लाडली बहना योजना को चालू रखेंगे या बंद कर देंगे।
वचन पत्र पहले ही जारी कर दिया
हमारी कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र को पहले ही जारी कर दिया और लोगो तक पहुंच दिया हैं ताकि उसमे कोई सुधार करना हो तो वो हम कर सके । कमलनाथ जी कि योजना के अनुसार एक मध्यम परिवार को जिसमें पांच लोग हैं उनको 1 साल में कम से कम 80000 रुपए का फायदा होगा यह हमारी योजना है। क्या मिला इस शहर को 10 साल में। मैं जब विधायक, मेयर था तो सरकार से लड़ झगड़ कर पैसा लाते थे। हमने जावरा रोड का अंडर ब्रिज बनाया, हमने प्रताप नगर का ओवर ब्रिज बनाया, हमने कभी यह शिकायत नहीं की। आज ये स्थिति हैं कि सुभाष नगर ओवर ब्रिज 4 साल से नही बन सका है क्या कारण हैं? क्यों नहीं बनता? क्योंकि तुम पैसा नहीं लेते सरकार से, और बातें बड़ी-बड़ी करते हो, अपने आप को बड़ा कहते हो। हमसे क्या चैलेंज करते हो तुम? झूठ बोलते हो एक प्रोजेक्ट भी तुमने पूरा नहीं किया। विधायक जी केवल दूसरों के पास करवाए काम का बहुमान करवाने का काम करते है। मतदाता साथियो हम सभी रुके हुए काम करवाएंगे और कमलनाथ जी की सरकार से हर वो सुविधा शहर को दिलवाएंगे जिससे कि शहरवासियों को अच्छा स्वास्थ्य और शहर के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
यह रहे मंचासीन
आमसभा में शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवा नेता राजीव रावत, रजनीकांत व्यास, नासिर कुरेशी, इक्का बैलूत, प्रकाश प्रभु राठौड़ सतीश पुरोहित, कमरुद्दीन कछवाया आदि कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।