रतलाम से एफएसएल टीम पहुंची
रतलाम/जावरा, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में हुसैन टेकरी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक गैस सिलेंडर फटने से मकान के परखच्चे उड गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जांच के लिए रतलाम से एफएसएल टीम जावरा पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार हुसैन टेकरी शरीफ में अफसर बेग ने दुकान मकान किराये से दे रखा है। इसी मकान से जावरा निवासी लखन पिता बालमुकंद धाकड़ मटका कुल्फी बनाकर बेचता है।सुबह करीब छ: बजे तेज धमाका हुआ। पता चला कि अफसर बेग की दुकान मकान में गैस सिलेंडर फटा जिससे दुकान मकान क्षतिग्रस्त हुआ और काफी हद तक इस मकान के परखच्चे उड़ गए। जोरदार धमाके के आवाज से हर कोई सहम गया। इस हादसे में नबी शाह पिता जुम्मा शाह (72) निवासी उदयपुर, इस्माइल पिता सलीम शाह तथा पवन पिता बालमुकंद धाकड़ निवासी छीपापुरा धाकड़ीपुरा जावरा घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया कि अफसर बेग की किराये की दुकान में मटका कुल्फी का कारोबार जावरा निवासी लखन द्वारा किया जा रहा था। सुबह गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली। घायलो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता से जांच के लिए रतलाम से एफएसएल टीम भी आई है। मामले की जांच की का रही है।