– बाजना-बांसवाड़ा रोड पर दुर्घटना, मासूम की मौत से हर एक गमगीन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के बाजना में सोमवार सुबह बाइक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई। ऑटो में स्कूली बच्चे सवार थे। बाइक की भिड़ंत से ऑटो रिक्शा तीन पलटी खा गया। घटना में ऑटो में सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना में अर्पित (10) पिता प्रकाश की मौत हो गई। चार घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे बाजना-बांसवाड़ा मार्ग के बीच हुई है। ऑटो चालक गोवर्धन भोई प्रतिदिन की तरह केलकच्छ व आसपास के गांव से प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को लेकर बाजना आ रहा था। केलकच्छ से 8 किलोमीटर दूर बाजना की तरफ देवड़ाहामा गांव के मोड़ पर बाजना की तरफ से बाइक सवार आया और ऑटो से सीधा टकरा गया। ऑटो सड़क से नीचे उतर पलटी खा गया। घटना के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना की। एंबुलेंस से घायल बच्चों को तुरंत बाजना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से गंभीर घायलों को रतलाम रेफर किया गया।
बाइक सवार की लापरवाही से गई बच्चे की जान
मृतक अर्पित कक्षा पांचवीं का स्टूडेंट होकर बाजना के होली फैमिली स्कूलंका स्टूडेंट था। पिता प्रकाश की गांव में किराना की दुकान है। मां कृपा है। सुमित (12) बड़ा भाई है। मृतक बच्चे के चाचा मनीष डामर ने बताया की ऑटो चालक प्रतिदिन गांव से बच्चों को लेकर बाजना के स्कूल आता है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे। बाइक सवार नशे में था। सामने से आकर ऑटो को टक्कर मारी है। ऑटो में 8 से 10 बच्चे सवार थे।
दुर्घटना में यह भी हुए घायल
लीला (17) पिता शांतिलाल निवासी बाजना, मोहित (8) पिता राकेश, तनवी (8) पिता हरीश, रिया (8)पिता सुंदरलाल, मीनाक्षी (11) पिता विनोद, वीर 12 पिता कालू सभी निवासी केलकच्छ घायल हुए है। सभी को मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती किया है।