– 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का है आरोप
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना विधानसभा अंतर्गत ग्राम बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय से दुकान संचालन को लेकर एक करोड़ रुपये की अवैध मांग करने को लेकर भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार व उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के खिलाफ भादवि की धारा 323,294,506,327,384,34 में प्रकरण दर्ज किया है।
सैलाना थाने पर 48 वर्षीय तपन राय पुत्र कुमुद राय निवासी राजपूत मोहल्ला बाजना ने शिकायत में बताया कि वह बाजना में मां मेडिकल स्टोर संचालित करता है। पुलिस के अनुसार 19 फरवरी 2024 की शाम करीब चार बजे मेरे मोबाइल पर 9425635906 से दो-तीन बार कॉल आने के बाद कॉल उठाने पर सामने से एक व्यक्ति बोला कि तू क्या तपन बोल रहा है। मैंने नाम पूछा तो कहा कि मैं तुझे बाद में बताऊंगा। जिसके बाद मैंने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद मेरे कर्मचारी अंकेल चारेल के मोबाइल पर 9752720497 पर 8120750867 से फोन आया। दूसरी ओर से कहा कि मैं सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार बोल रहा हूं और अंकेल चारेल से गाली गलौज कर मुझसे बात कराने का बोला। अंकेल ने मुझे फोन दिया तो विधायक कमलेश्वर ने गाली गलौज कर कहा कि बिना लाइसेंस के मेडिकल चला रहा है। एक्सपायरी व नकली दवाई बेच रहा है। तुरंत सैलाना कार्यालय आकर मिल नहीं तो ठीक नहीं होगा। मैं व अंकेल चारेल शाम करीब 6.30 बजे सैलाना में उनके पास मिलने पहुंचे। विधायक लगभग 19:30 पर कार्यालय पर आए। उन्होंने मेरा फोन बाहर ही रखवा दिया। मुझे अकेला अंदर बुलाकर कहा कि अवैध रूप से मेडिकल शाप चला रहा है मैं तुझे यहां नही रहने दूंगा। मेरी कालर पकडकर झूमाझटकी कर बोला कि अगर यहा रहकर कार्य करना है तो मुझे एक करोड रुपये देने होंगे। इसके बाद अंकेल चारेल को धमकाया कि तू तपन की मेडिकल पर काम करना छोड दे और मारपीट कर आफिस से बाहर कर दिया।
दुकान पर आकर तीन घंटे गुजारे
रिपोर्ट में बताया कि 23 फरवरी को विधायक कमलेश्वर व विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर मेरी दुकान पर आए और दबाव बनाते रहे कि अभी भी समय है वरना तुझे जेल भिजवा कर रहूंगा। मैंने विधायक से कहा कि एक करोड़ का इंतजाम नहीं कर पाएंगे। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर भी समझौते के लिए दबाव बनाने लगे और तीन घंटे उसकी मेडिकल दुकान पर बैठे रहे।