सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
शिवगढ़ मार्ग स्थित अड़वानिया घाट पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को रेफर किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।
हादसा गुरुवार दोपहर 3.15 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार ग्राम सांसर निवासी बापू (35) पिता हकरा खराड़ी साथी प्रकाश (28) पिता नाथू खराड़ी के साथ सैलाना से बाइक पर गांव सांसर जा रहा था। शिवगढ़ मार्ग स्थित अड़वानिया घाट उतरते के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई। बाइक सवार दोनों रोड़ किनारे झाड़ियों में उछलकर जा गिरे। बाइक के पीछे बैठे बापू खराड़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल बाइक चालक प्रकाश को डायल-100 से सामुहिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना लाया गया। जहां डॉ जितेंद्र रायकवार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया।