– दोनों पार्टी के प्रत्याशियों की नजर अब 17 नवम्बर पर, बैठकों का दौर शुरू
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचार-प्रसार थम गया है। अंतिम दिन यानी बुधवार को रतलाम में भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा प्रत्याशी काश्यप समर्थकों के साथ चार पहिया वाहन से तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा ने दोपहिया पर सवार होकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। शाम 6 बजे जनसंपर्क थमने के बाद अब पार्टी ने बैठकों का दौर शुरू कर 17 नवंबर को चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की रुपरेखा बनाना शुरू कर दी है।
भाजपा प्रत्याशी काश्यप के महाजनसंपर्क में जनसमूह
विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप महाजनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू हुए। महाजनसंपर्क से रतलाम चेतन्यमय नजर आया। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और आम मतदाताओं ने अपने प्रत्याशी को स्वागत एवं सम्मान कर स्नेह एवं दुलार दिया। जनसंपर्क रैली में जनसमूह उमड़ा, जिससे पूरा मार्ग भाजपामय नजर आया। महाजनसंपर्क की शुरुआत नाहरपुरा से हुई। महाजनसंपर्क के दौरान काश्यप खुली जीप से शहरवासियों का अभिवादन करते नजर आए। रैली विभिंन्न मार्गों से गुजरी और समर्थकों ने काश्यप का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जीप पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूर भाई रोकड़िया, महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा ने निकाली वाहन रैली
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में जनसंपर्क के आखिरी दिन वाहन रैली निकाल कर महाजनसंपर्क किया।कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट की स्कूटी पर सवार होकर निकले। मार्ग में कई स्थानों पर सकलेचा और जिलाध्यक्ष जाट के लिए स्टैज बनाए गए तथा पुष्पमालाओं से स्वागत किया। वाहनों का कारवां डीआरएम ऑफिस, लक्ष्मणपुरा, गांधीनगर, चिंतामन गणपति, विनोबा नगर, इंद्रलोक नगर, अलकापुरी, नयागांव रोड, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर, कस्तूरबा नगर, सुमंगल गार्डन, कॉमर्स कॉलोनी, डोंगरे नगर, बाजना बस स्टैंड से महलवाडा पर समापन हुआ। रैली में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास, मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, इक्का बैलूत, नजमा बैलूत, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डॉ. मुस्तफा महूवाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा आदि मौजूद थे।