- फरार आरोपी का भाई संजय पितलीया भाजपा जिलामंत्री
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राजस्थान पुलिस रतलाम जिले के ताल में शुक्रवार को भाजपा नेता के घर पहुंची। राजस्थान में स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी को साथ लेकर पहुंची पुलिस के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भाजपा जिलामंत्री संजय उर्फ बंटी पितलीया के निवास पर भाई विनय पितलीया की तलाश में ताल पुलिस के साथ दबिश दी। हालांकि विनय के नहीं मिलने पर टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।पत्नी रानी पितलीया रतलाम जिला पंचायत सदस्य है।
ताल टीआई नागेश यादव ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि राजस्थान के झालावाड जिले की घटोली पुलिस थाने से पुलिस दल आया था। राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी से 850 ग्राम स्मैक जब्त की थी। एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से जब उक्त 850 ग्राम अवैध स्मैक के बारे मे पूछताछ हुई तो उसने अवैध स्मैक ताल के विनय पितलीया से लाना बताया। राजस्थान पुलिस ने विनय पितलीया को भी उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया। जिसकी तलाश में शुक्रवार को राजस्थान टीम ने आमद दी। फरार आरोपी विनय पितलीया के निवास पर दबिश दी परंतु वह मौके से फरार है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है। स्थानीय पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी विनय पितलीया के खिलाफ पूर्व में भी कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।