रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। विभिन्न सामाजिक और श्रम संस्थाओं ने दिवस विशेष पर संयुक्त शिविर आयोजित कर रक्तदान किया। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
लैब टेक्नीशियन कमलेश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को रतलाम की विभीन संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर के मध्यम से संग्रहित रक्त को जरूरतमंद थेलेसेमिया, ट्रामा में भर्ती मरीजों के अलावा गर्भवती महिलाओं को रक्त उपलब्ध कराया जाता हैं। शिविर में डॉक्टर एपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम शहर सेव , सोना, साड़ी के साथ साथ अब रक्तदान शिविर आयोजित करने के नाम से भी भी प्रदेश में जाना जाता है। शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण है। इस अवसर पर डॉ. सिंह, डॉ. विनय धवन सहित एमआर यूनीयन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद काकानी, दिलीप भंसाली, राजेश पुरोहित विशेष रुप से उपस्थित थे। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान संजय व्यास, बादल वर्मा, मनीष वर्मा, कमलेश कुमार, मीनाक्षी शर्मा, दीपक पांचाल आदि मौजूद थे।