रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मां अंबे रक्तदान मंडल द्वारा 11 अगस्त – 2024 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्त की महत्ता को ध्यान में रखते हुए मंडल के युवाओं ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया।
मंडल के संदीप अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है। इसी उद्देश्य को लेकर मां अंबे भक्त मंडल द्वारा 11 अगस्त – 2024 (रविवार) को अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। अग्रवाल के अनुसार शिविर में 18 से लेकर 60 वर्ष तक की उम्र का वह व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसका हीमोग्लोबिन 12.5 फीसद से अधिक हो, वह शिविर में शामिल हो सकते हैं। मंडल के प्रियेश छाजेड़, प्रिंस बन्ना, विजय पाटीदार, विशाल सिंह राठौड़ ने शहरवासियों से शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान करने की अपील की है।