रतलाम/बामनिया।
गुरुवार सुबह झाबुआ जिले के बामनिया में दर्दनाक हादसा हो गया। कोटा स्टोन से भरे एक ट्रक ने रेलवे फाटक तोड़ते हुए बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में एक महिला व एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया।
हादसा उस समय हुआ जब रेलवे फाटक (समपार) बंद था। सुबह 9 बजे के करीब रतलाम रेल मंडल कन्ट्रोल रूम से लगातार तीन सायरन बजा। हर कोई यह जानने की कोशिश में लग गया कोई बड़ी रेल दुर्घटना हुई। बामनिया में हुए इस हादसे के कारण सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर यातायात ठप हैं। हादसे से के बाद वाहन चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में करवड के एक व्यापारी भी गंभीर घायल हो गया। पुलिस व स्थानीय रेलवे का राहत दल मौके पर पहुंचा है। गंभीर घायल को इलाज के लिए ले जाया गया है। बता दें कि बामनियाके रेलवे क्रॉसिंग के लिए अंडर ब्रिज बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस घटना को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।
ज्यादा वाहन नहीं थे वरना हादसा बड़ा होता
बताया जाता है कि हादसे की समय फाटक पर ज्यादा वाहन नहीं थे। उस समय ट्रेक से कोई ट्रेन या मालगाड़ी नहीं गुजर रही थीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था।