रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में ग्राम रघुनाथगढ़ में महिला की नृशंस हत्या की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। मामले का खुलासा रतलाम एसपी राहुल कुमार शनिवार दोपहर पत्रकार वार्ता में करेंगे। अंधेकत्ल की जांच में पता चला है कि गांव के ही कन्हैया कीर ने धार जिले के चार भाड़े पर आरोपियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में पांच नामजद आरोपी कन्हैया कीर सहित गोकुल, मंगलेश जाट, सत्यनारायण जायसवाल व मनीष जाट के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वारदात में शामिल आरोपी पुलिस हिरासत में लिए जा चुके हैं।
बता दें कि 20 दिसंबर-2023 की रात ग्राम रघुनाथगढ़ में मांगूबाई घर पर अकेली थी। उनका पुत्र मुकेश गांव में दोस्तों के पास गया हुआ था। रात करीब 9.30 बजे के बीच मांगूबाई के घर से धुआं निकलते देख आसपास के लोग वहां पहुंचे थे और मुकेश को सूचना दी। मुकेश घर पहुंचा तो मांगूबाई पलंग पर जली पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया था। जांच में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय गांव में एक कार आई थी और कुछ देर बाद चली गई थी। इससे माना जा रहा था कि आरोपित कार में आए होंगे। मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो वह सब अहम सुराग हाथ लगे, जिससे महिला की निर्मम हत्या का खुलासा हो गया। हत्या का कारण पुलिस जांच में यह सामने आया है कि गांव के कन्हैया कीर ने अतिक्रमण के दौरान उसकी गुमटी हटाने की शिकायत की शंका में रंजिश के चलते धार जिले के चार आरोपियों को भाड़े पर बुलवाकर वारदात को अंजाम दिया था।