रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य्प्रदेश के रतलाम में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। लिव इन में रहने वाली महिला सहित दो मासूम बच्चों की नृशंस हत्या कर मकान के आगे पोर्च में गाड दिया। महिला और बच्चों के लगातार दो माह से नजर नहीं आने पर पुलिस ने रविवार को जांच शुरू की और महिला सहित दो बच्चों के शव मकान के आगे पोर्च को खोदकर निकाला।
कनेरी रोड स्थित विंध्यवासनी कॉलोनी में मिली एक महिला सहित दो बच्चो की लाश की सूचना ने सनसनी फैला दी। एक पिता ने अपने ही दो बच्चो सहित पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर एसपी अभिषेक तिवारी ने शव को आरोपी रेलकर्मी सोनू बोरासी से पूछताछ कर गड्डा खुदवाया। आरोपी सोनू ने मौके पर वारदात को कबूल किया है। एसपी तिवारी के अनुसार आरोपी रेलकर्मी सोनू बोरासी ने उक्त सनसनीखेज की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने लिव इन में रहने वाली निशा बोरासी, 4 वर्षीय मासूम पुत्री ख़ुशी बोरासी एवं 7 वर्षीय अमन बोरासी की हत्या कर करीब दो माह पूर्व स्वयं के मकान के आगे पोर्च में गाड़ दिया था। रविवार को आरोपी सोनू बोरासी की निशानदेही पर खुदाई के बाद शव को क्षत विक्षत हालत में बाहर निकाला गया। तीनो के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।