रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यलय के इंदौर-नयागांव फोरलेन स्थित बिलपांक फोरलेन टोल नाके पर बीती रात गोली चलने से हड़कंप मच गया। रतलाम पुलिस ने पहुंच छानबीन की तो पता चला कि मंदसौर जिले से सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) टीम कार में सवार तस्करों का पीछा कर रही थी। चेतावनी के बाद भी नहीं रुकने पर सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) ने टोल नाके पर फायर किया। गोली तस्करों की कार के रेडियटर पर लगने के बाद सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) टीम ने कार सवार दो तस्करों को हिरासत में लेकर अपने साथ चले गए। हालांकि सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) मंदसौर की टीम को रविवार शाम को सूचना मिली थी एक कार में डोडा चूरा भरकर ले जाया जा रहा है। टीम के 10 से 15 अधिकारी दो अलग-अलग गाड़ियों में तस्करों की कार का पीछा करते हुए बिलपांक टोल नाके पर पहुंचे। तस्करों की कार को ओवरटेक कर टीम के अधिकारियों ने आगे व पीछे उनकी गाड़ियां व तस्करों का पकड़ा। बताया जा रहा है तस्करों के पास क्रेटा कार थी। जिसमें डोडाचूरा भरा हुआ था। बाद में अधिकारी कार में सवार दोनों तस्करों को व कार को अपने साथ ले गए। इस संबंध में सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा। लेकिन उनके द्वारा जानकारी के संबंध में चर्चा के लिए मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। मामले में रतलाम जिले के बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि तस्करों का पीछा करते हुए सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) मंदसौर के अधिकारी आए थे। कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ मंदसौर ले गए हैं। विस्तृत जानकारी सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) टीम ही दे सकेगी।