– ग्राम कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाबा) पर खाना गए युवकों पर हमला, दो घायल बड़ोदरा रेफर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम में फोरलेन से लेकर अंचलों में संचालित ढाबों पर नशे का कारोबार बड़ी मात्रा में फलफूल रहा है। शासन ने भले ही आहते बंद कर दिए हो लेकिन ढाबों पर खाना खिलाने की आड़ में बड़ी मात्रा में शराब ग्राहकों को परोसी जा रही है। इस दौरान ग्राहक अगर नशे में कुछ बोल देता है तो ढाबा संचालकों गुंडागर्दी के चलते ग्राहकों की जान पर बन जाती है। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के करीब कनेरी रोड स्थित ढाबे पर हुआ। यहां पर तीन दोस्तों पर मामूली कहासुनी में चाकुओं और बेसबॉल से जानलेवा हमला किया गया। दो युवक की हालत गंभीर होने पर उन्हें बड़ोदरा रेफर किया गया है।
रतलाम में ग्राम कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाबा) पर खाना खाने गए तीन दोस्तों पर जानलेवा हमला हुआ है। मामले में आरिफ (26) पिता अयूब खान मेवाती निवासी हरथली ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मैं दोस्त सुनील पाटीदार व अजय पाटीदार निवासी हरथली के साथ कनेरी रोड स्थित पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाबा) से 3 मई को रात 11 बजे खाना खाकर निकल रहे थे। तभी वहां ढाबे पर काम करने वाला एक लंबे बाल वाला लड़का हाथ में बैसवॉल का बेट लेकर आया। सुनील को गालिया देने लगा। इस बीच सुनील पाटीदार ने कॉल करके संजय पाटीदार निवासी शंकरगढ़ को बुला लिया। हम चारों ने उस लड़के को गाली देने से रोका। उन्होंने करण गुर्जर, संदीप गुर्जर, आकाश गुर्जर व संदीप प्रजापत को समझाया कि झगड़ा मत करो। इस पर करण व संदीप ढाबे में से चाकू लेकर आए। आकाश व संतोष तीन साथियों के साथ हाथों में बैसबॉल का बेट लेकर आए। इन्होंने हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। संदीप ने सुनील के पेट में चाकू मारा। करण ने अजय पाटीदार के पेट में चाकू मारा। लंबे बाल वाले लड़के ने मुझे बैसबॉल के बेट से मारा। आकाश ने बैसबॉल के बेट से संजय पाटीदार को मारा। फिर वहां से भाग गए। फिर संजय पाटीदार ने फोन कर सुनील गवली व गोपाल प्रजापत को बुलाया। सुनील पाटीदार के चाकू से चोट पेट में लगी है। अजय को दाहिन तरफ चोट थी। खून निकल रहा था। फिर दोनों गंभीर हालात में रतलाम जिला अस्पताल लेकर आए। इसके बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
ढाबा चलाने वाले यह आरोपी गिरफ्तार
डीडी नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया घटना में 7 आरोपी है। जिसमें चार नामजद है व तीन अज्ञात है। आरोपी करण (19) पिता गोपाल गुर्जर निवासी कनेरी, संदीप (34) पिता रामलाल गुर्जर निवासी हिम्मत विहार कॉलोनी, संतोष (36) पिता नारायण प्रजापत निवासी ओसवाल नगर, पंकज (21) पिता राजू गुर्जर निवासी कनेरी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त 2 खटकेदार चाकू तथा दो बेसबाल डंडें को घटनास्थल के आसपास अलग अलग स्थान पर छुपाकर रखे वह भी जप्त किए है।