रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
लेबड़-नयागांव फोरलेन हादसों का सफर बनता जा रहा है। एक बार फिर फोरलेन के करीब ग्राम सरवड़-जमुनिया के निकट दर्दनाक हादसा हुआ है। दुर्घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण मदद के लिए घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान करीब 1 दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। इसके पूर्व बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर 2 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार सुबह करीब 5 बजे लेबड़-नयागांव फोरलेन पर रतलाम के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। सरवड़ जमुनिया गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक प्राइवेट यात्री बस खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए । मृतकों में बस चालक भी शामिल है। हादसे में जावरा रोड निवासी साबिर पिता मोहम्मद यूसुफ अब्बासी तथा भीलवाड़ा (राजस्थान) निवासी रईस पिता अब्दुल पठान की मौत हो गई।
महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी बस
ग्रामीणों के मुताबिक भीलवाड़ा तरफ जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और रहवासी मौके पर पहुंचे। बिलपांक थाना पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। फोरलेन पर हादसे का शिकार हुई प्राइवेट बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी ।