– विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी हर्षविजय के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
चेतन्य मालवीय
बाजना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज 8 दिन शेष हैं।ऐसे में प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत प्रचार-प्रसार में झोंक चुके हैं। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में मुकाबला रोचक हो चुका है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने से प्रत्याशी अब अंचल के हाट बाजारों में रैली एवं नुक्कड़ सभाओं से मतदाताओं के बीच पहुंचकर जोर आजमाइश कर रहे हैं।
बाजना के हाट बाजार में भाजपा उम्मीद्ववार संगीता चारेल की रैली के दूसरे दिन विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी हर्षविजय गेहलोत के समर्थन में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई।
विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गेहलोत के बड़े भाई और पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत के नेतृत्व में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस जनसैलाब को देखकर हर कोई अचम्भित था। रैली की खास बात यह रही कि इसमें कांग्रेस प्रत्याशी हर्षविजय मौजूद नही थे। वे सरवन सेक्टर के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क में जुटे थे। बाजना की रैली एवं नुक्कड़ सभा की कमान उनके बड़े भाई के हाथों में थी।