रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत एक दिवसीय करियर अवसर मेले का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत यशस्वी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के 52 जिलों सहित शासकीय कला एवं विज्ञान पीजी कॉलेज रतलाम में ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य रोजगार प्रदान करना तथा रोजगार के प्रति जागरूकता लाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजय वाते ने की। मुख्य अतिथि जिला नोडल अधिकारी डॉ एसएस मौर्य व विशेष अतिथि के रुप में डॉ स्वाति पाठक मेला प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ स्वाति पाठक द्वारा विगत वर्षों के रोजगार मेले की उपलब्धियों के साथ प्रस्तुत की गई साथ ही रोजगार प्रदाता कंपनियों की जानकारी दी गई। डॉ. वाते ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह ओपन विशेष भर्ती अभियान विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। शैक्षणिक संस्थाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों और और रोजगार के बीच सेतु का कार्य करेगी। ओपन विशेष भर्ती अभियान में जिलेभर से 300 विद्यार्थियों ने रोजगार हेतु अपना पंजीयन करवाया।
यह कंपनियां हुई शामिल
फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी ,जीआर इंडस्ट्री द्वारा कई विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस विशेष भर्ती अभियान में जैन इन्फोटेक, एलआईसी, नीरज फूडस, राज कंसलटेंसी सहित अन्य कई स्थानीय कंपनियां भी शामिल हुई। कार्यक्रम में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी डॉक्टर सुनील बोरासी, प्रोफेसर शैलेंद्र पिपरिया, डॉ. अशोक रावत, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. स्मिता चैतन, डॉ. शोभा राठौर , डॉ. स्नेह लता पंडित, डॉ. अंजेला सिंगारे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय सोनिया ने किया। आभार डॉ. रविकांत मालवीय ने माना।