रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कलीमी कॉलोनी निवासी अकबर अली बोहरा (60) ने एक आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज करवाया है। फरियादी की शिकायत है कि उसने दुकान के मामले में जिस व्यक्ति से संपर्क किया था उस आरोपी ने खुद को वकील बताकर मामले में कोर्ट से स्टे दिलाने के एवज में 50 हजार रुपए लिए थे। आरोपी व्यक्ति जब स्टे नहीं दिला सका तो रुपए वापस मांगे गए। व्यक्ति ने फरियादी को रुपए वापस नहीं कर उल्टा धमकाने लगा। मामले में जब फरियादी को यह जानकारी लगी कि आरोपी कोर्ट में वकील नहीं है।
दीनदयाल नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि गायत्री टॉकीज के यहां मैंने किराए से दुकान ले रखी थी, जिसे उसके मालिक ने किसी को बेच दी थी। इस कारण दुकान बेचने के मामले में स्टे लेने के लिए मेरी मुलाकात आरोपी प्रदीप बटवाल निवासी स्नेह नगर से हुई। उन्होंने इसके लिए 50 हजार मांगे तो मैंने 28 फरवरी 2024 को उनको 25-25 हजार दो बार करके 50 हजार रुपए फोन-पे से डाल दिए। इसके बावजूद उन्होंने मुझे स्टे आर्डर नहीं दिलाया। रुपए मांगने पर टालमटोल करते रहे। यही नहीं रुपए मांगने पर हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी है। टीआई रवींद्र दंडोतिया ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में आरोपी बटवाल को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।