– भाभी को मैसेज किया था- सॉरी, तंग आ गई हूं और कुएं में कूदकर जान दी थी, पति, सास व ननद को जेल भेजा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। हफ्तेभर पहले माली कुआं क्षेत्र की नवविवाहिता की मौत का कारण रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने सुलझा दिया है। नवविवाहिता की मौत के बाद अटकलें हादसा या आत्महत्या को लेकर रतलाम सहित जिलेभर में बनी हुई थी। सीएसपी घनघोरिया की जांच में स्पष्ट हो गया कि नवविवाहिता ने पति का अन्य महिला से अवैध संबंध और दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर मोहल्ले के कुएं में कूदकर जान दी थी।
जांच में सामने आया कि मृतका ने अपनी भाभी को उसी दिन सुबह 7.43 बजे वाट्सएप पर मैसेज किया था कि सॉरी भाभी, मैं अब और ऐसे नहीं रह सकती, इन सबसे परेशान हो गई हूं। इसके साथ ही की पिता और भाई के बयान से पता चला कि नवविवाहिता ने ससुरालवालों की दहेज प्रताड़ना के साथ ही पति के अन्य महिला से अवैध संबंध होने के कारण अपनी में जान दी थी। मामले में मृतका के पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया और तीनों को जेल भेज दिया है। माली कुआं निवासी नवविवाहिता राधिका सांखला (26) ने दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर 10 जनवरी 2025 को क्षेत्र के ही कुएं में कूदकर जान दी थी। मामले में पुलिस ने पति केशव सांखला (31), सास ताराबाई पति रमेश सांखला (60) और ननद प्रीति उर्फ शिल्पा पति जितेंद्र राठौर (43) तीनों निवासी जूनी कलालसेरी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि मृतका के पिता और भाई ने बयान में बताया कि ससुरालवाले उसे दहेज के लिए लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। कहते थे कि तेरे बाप ने दहेज में नकद कुछ नहीं दिया और पति केशव भी दहेज में कार मांग रहा था।
पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध
मृतका राधिका ने पिछले साल अक्टूबर में अपने पति केशव के अन्य महिला के साथ के फोटो अपने पिता को वाट्सएप पर भेजे थे। इसमें बताया था कि केशव के इस महिला के साथ अवैध संबंध थे। इसका पता चलने पर केशव ने राधिका के साथ मारपीट भी की थी और इसके बाद केशव ने उसे और ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। राधिका का 7 जनवरी को जन्मदिन था। वह भी उसके ससुरालवालों ने नहीं मनाया था।
घर से मंदिर में पूजा के लिए निकली और कुएं में कूदी
पुलिस के अनुसार मृतका राधिका ने 10 जनवरी 2025 को सुबह 7.43 बजे भाभी को वाट्सएप पर प्रताड़ना को लेकर मैसेज किया था। फिर 7.45 बजे अपने ससुर को चाय देकर घर से पूजा करने के नाम पर निकली थी। इसके कुछ देर बाद ही वहां से गुजर रही सफाईकर्मी महिला ने राधिका को कुएं में गिरते हुए देख लिया था। राधिका की चप्पलें भी बाहर ही मिली थीं। बता दें कि महू के पास तेलीखेड़ा गांव की रहने वाली राधिका की रतलाम निवासी केशव से डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। एमकॉम कर चुकी राधिका बीएड कर रही थी। केशव मोबाइल शॉप में काम करता था। राधिका की मौत के बाद ससुरालवालों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर काफी हंगामा भी किया था।