रतलाम/सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर ग्राम पंचेड़ में 20 वर्षीय युवक की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। देर रात तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ है। लेकिन अभी आरोपियों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एहतियात बतौर पंचेड़ में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है।
बता दें सोमवार शाम 7 बजे पंचेड़ निवासी सुल्तान हुसैन का पुत्र आबिद हुसैन अपनी पत्नी का लाडली बहना योजना का फार्म जमा करने गढ़ चौराहे स्थित ऑनलाइन सेंटर जा रहा था। तभी रस्ते में करीब सात आरोपियों ने रंजिश के चलते आबिद हुसैन को घेर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। आबिद हुसैन का तीन माह पूर्व निकाह हुआ था। हमले के दौरान आबिद ने मदद के लिए शोर भी मचाया लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नही जुटाई।एकजुट आरोपियों के हमले से लहूलुहान युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वारदात की गंभीरता पर देर रात वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही मौजूद बने रहे।
यह हो सकती रंजिश की कहानी
मृतक आबिद हुसैन पर 16 मई 2020 में 8 साल के बच्चे का अपहरण कर अप्राकृतिक कृत्य करने में विभिन्न धाराओं सहित पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ था। तीन माह पूर्व ही वह इस प्रकरण से बरी हुआ था। सूत्रों के अनुसार इसी मामले की रंजिश में हत्या को अंजाम देना बताया जा रहा है।