रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आव्हान पर रतलाम जिले के भी बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए है।
हड़ताल के पहले दिन बैंककर्मियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय सालाखेड़ी पर एकत्र नारेबाजी करते हुए प्रबंधन तंत्र के विरुद्ध गलत किए गए ट्रांसफर को लेकर आक्रोश जताते हुए अन्य मांगों के निराकरण के लिए आवाज उठाई। इस दौरान सुखवंतसिंह मक्कड़ क्षेत्रीय सचिव, कोमलसिंह चौहान, आयुष रावत, नरेश टाटावत, तकीम अली, शंकर पांडे, रूपेश शर्मा, श्याम हाड़ा, सुरेश पाल आदि कर्मचारी शामिल हुए। बैंककर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी।