21.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

बनाएंगे नया रतलाम : नामांकन के पहले चेतन काश्यप ने लिया मां कालिका का आशीर्वाद, रैली में एंबुलेंस को  रास्ता, स्वच्छता का भी दिया संदेश

रैली से पूर्व कहा- ‘अबकी बार-छप्पन पार’ का लक्ष्य पूरा करेंगे, कल सेशुरू होगा जनसंपर्क अभियान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव के लिए रतलाम शहर से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने गुरुवार को नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के लिए विशाल रैली से पूर्व प्रत्याशी काश्यप ने श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर मां कालिका का सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया। नामांकन रैली का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रैली में जगह-जगह किए स्वागत के बाद इनकी एक टीम स्वच्छता बनाएं रखने के लिए हाथो-हाथ सड़क की सफाई करते हुए चल रही थी। इतना ही नहीं रैली के दौरान एक एंबुलेंस आने पर पहले उसको रास्ता दिया गया।

IMG 20231026 WA0081

रैैली में काश्यप के साथ सांसद गुमानसिंह डामोर, महापौर प्रहलाद पटेल, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूर भाई रोकडिय़ा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं निर्मल कटारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा तथा निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा शामिल रहे। श्री कालिका माता मंदिर में ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी के नेतृत्व में काश्यप का स्वागत किया गया। काश्यप ने परिसर स्थित श्री राम मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन वंदन भी किए। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित जैन मंदिर में भी दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया। नामांकन रैली भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक काश्यप के चुनाव कार्यालय विसाजी मेंशन, स्टेशन रोड से आरंभ होकर दिलबहार चौराहा, टी.आई.टी. रोड, महू रोड फव्वारा चौक होते हुए नए कलेक्टोरेट पहुंची। रैली से पूर्व नीता काश्यप एवं परिवार ने श्रीफल भेंट किया। रैली के दौरान मार्ग में जमकर आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की गई। रैली के आगे बैण्ड-बाजे सुमधूर गान करते हुए चल रहे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी ने खुली जीप में सवार होकर सबका अभिवादन किया। उनके आगे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आमजन बड़ी संख्या में रैली में जोरदार नारेबाजी करते हुए निकले।
रैली का दिलबहार चौराहा, ऑटो स्टैंड पर वार्ड पार्षद रामू डाबी एवं समस्त व्यापारीगण, रजनीश गोयल, पटेल किराना के पास उजाला ग्रुप एवं कान्हा उस्ताद मित्र मण्डल, उजाला पैलेस पर अश्विन जायसवाल, अशोक भवन, सत्यनारायण मंदिर के पास नरेंद्र सोलंकी, नीलम गेस्ट हाऊस, टी.आई.टी. रोड पर सिंधी समाज, अनिता पाहूजा द्वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने, टी.आई.टी. रोड पर वार्ड पार्षद योगेश पापटवाल, डॉ. पाटनी वाली गली कॉर्नर, टी.आई.टी. रोड पर ओम अग्रवाल, पेट्रोल पंप के पास, पोहावाला के सामने राजेश माहेश्वरी, फव्वारा चौराहा पर इब्राहिम शेरानी, सुभाष मार्केट के बाहर बलवंत भाटी,मंसूर जमादार, इप्का गेस्ट हाऊस के बाहर वार्ड पार्षद परमानन्द योगी सहित धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक संगठनों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कलेक्टोरेट में भाजपा प्रत्याशी काश्यप ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान सांसद डामोर, जिलाध्यक्ष लुनेरा, प्रवास प्रभारी रोकडिय़ा, महापौर पटेल उपस्थित रहे।

IMG 20231026 WA0082

मतदाताओं के आशीर्वाद से बनाएंगे नया रतलाम
भाजपा प्रत्याशी के रूप में विशाल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत करने जाने से पहले विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरेंगे। मतदाताओं के आशीर्वाद से रतलाम को नगर से महानगर बनाने का जो संकल्प हमने लिया है, उसे पूरा कर नया रतलाम बनाएंगे। उन्हें विश्वास है कि कार्यकर्ताओं ने इस बार छप्पन हजार से अधिक जीत का जो लक्ष्य रखा है, आमजन के आशीर्वाद से भाजपा उससे भी अधिक अंतर की जीत दर्ज कर नया इतिहास बनाएगी।
कल से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान
शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क अभियान शुक्रवार से शुरू हो रहा है।पहले दिन जनसंपर्क की शुरुआत प्रातः 10.30 बजे से वार्ड क्रमांक 23, 41 एवं 43 में होगा। इसके पश्चात शाम करीब 4 बजे से वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 एवं 46 में जनसंपर्क होगा। सुबह जनसंपर्क की शुरूआत प्रवीण सोनी के घर से कसारा बाजार, हाथीवाला मंदिर से चौड़ावास से मामाजी के घर के सामने होते हुए हनुमान रूण्डी, सुभाष मंडवारिया के घर के सामने से होते हुए पोरवाड़ों का वास होकर सायर चबुतरा पर समापन होगा। वहीं शाम को जनसंपर्क की शुरूआत सुभाष नगर स्कूल से होगी। यहां से संतोषी माता मंदिर, दाल मिल होते हुए सूर्यमुखी हनुमान मंदिर, राजेंद्र नगर मेन रोड होते हुए पटेल कॉलोनी, गौशाला चौराहा, खान बावड़ी, बाजना बस स्टैंड से गवली मोहल्ला होते हुए सुशीलजी के घर के सामने से रमेश कचौरी से होते हुए गोपाल राठी के घर पर समापन होगा।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network