रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से मिशन लाइफ के बारे में लोगों को जागरूक किया। शनिवार को टीम के सदस्यों ने मंदिर परिसर में आने वाले दर्शनार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ दिलवाई। टीम ने लोगो को पर्यावरण संरक्षण में सहायक विभिन्न विषयों जैसे पानी की बचत, ऊर्जा की बचत आदि के बारे में बताया। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी (NYK) सौरभ श्रीवास्तव, सीएम फैलो मयंक पांडेय, जनसेवा मित्र जयदीप गुर्जर, जया जोशी, रोहित मकवाना, तनीशा चोपड़ा, रेखा, गोपाल पाटीदार, तेजस्वी, संजय आदि उपस्थित थे।
NYK जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो। इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरूआत कर छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की अपील की है। पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम भी आगे बच पाएंगे। जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है। मिशन लाइफ न केवल पर्यावरण और जिंदगी बचाने पर केंद्रित है बल्कि इसका सीधा संबंध अर्थव्यवस्था से भी है। प्लास्टिक का इस्तेमाल, बिजली का व्यर्थ दोहन, पानी के स्रोतों को नष्ट करना, वृक्षों को लगातार काटना आदि कई बातें है जिनको हमे ध्यान में रखकर इनमें सुधार करने की जरूरत है।