रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय् ने रतलाम जिले के बाजना में बेंच में हिस्सा लिया। बेंच में 303 शिकायत पर सुनवाई कर निराकरण कर संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संदीप चौधरी एवं समरेंद्र वत्स भी उपस्थित थे।
शिविर में बाल अधिकार संबंधी शिकायतों का निराकरण किया गया। इन शिकायतों में अधिकतर दिव्यांग बच्चों की छात्रवृत्ति, छात्रावास में प्रवेश इत्यादि की समस्याएं सामने आई जिन्हें आयोग सदस्य पांडेय द्वारा निराकरण कराया गया। आंगनवाड़ी भवन संबंधी समस्या भी आई। इसके अलावा अनाथ बच्चे या एकल माता-पिता वाले बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए। स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई आधार कार्ड निर्माण की प्रक्रिया भी संपादित हुई दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय संकल्प सप्ताह के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक बाजना में सुपोषित मेले का आयोजन भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। इसमें व्यंजनों को रखा गया था। आयोग सदस्य पांडेय द्वारा मेले का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष कैलाश मुनिया, बाल कल्याण समिति रतलाम के अध्यक्ष, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य देवराज पुरोहित, ममता भंडारी, एसडीएम मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।