– गैंग ने पांच दिन पूर्व जावरा के हुसैन टेकरी में भाई-बहन को बिस्किट खिलाकर किया था अगवा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जावरा के हुसैन टेकरी में 5 दिन पूर्व अपह्ंत भाई-बहन के मामले में रतलाम पुलिस ने एक 7 सदस्यीय बच्चा चोर गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल चार महिलाओं के अलावा एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है। गैंग द्वारा बच्चों को चुराने के बाद प्राप्त सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे तलाशे हैं। आरोपी बच्चों को बिस्किट खिलाकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। गैंग में गिरफ्तार बच्चों को अपह्ंत करने वालों के साथ उन्हें खरीदने वाली अहमदाबाद (गुजरात) की नर्स भी शामिल है। पुलिस पूरे मामले को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जोडक़र जांच में जुटी है।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया है। एसपी कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार सहित हुसैन टेकरी मेला मैदान में झोपड़ी में रहती है। अज्ञात आरोपी उसकी 1 साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं। महिला की शिकायत पर जावरा पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी थी। एसपी कुमार ने मामले की गंभीरता पर तत्काल एएसपी राकेश खाखा और जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में अपह्त बच्चों की तलाश के लिए टीम का गठन किया था। एसपी कुमार ने बताया कि टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास से करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्धों की पहचान कर राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दबिश देकर संदिग्धों को हिरासत में लिया था। मौके से अपह्ंत दोनों बच्चों को सकुशल बरामद भी किया।
गुजरात की नर्स ने सौंपा था काम
एसपी कुमार ने बताया कि बच्चा चोर गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार आरोपी राशिद शाह निवासी झालरापाटन (राजस्थान) है। उसे गुजरात के अहमदाबाद निवासी नर्स मेहजबीन बी पति असफाक खान ने बच्चा उपलब्ध कराने के लिए बोला था। मेहजबीन को यह बच्चे किसी नि:संतान दंपति को बेचना थे। काम के एवज में उसे 80 हजार रुपए मिलना थे। गैंग का मास्टरमाइंड राशिद और उसकी पत्नी जुलेखा ने झालावाड़ (राजस्थान) निवासी अन्य आरोपियों से संपर्क किया। आरोपी बबली अपनी बहू नासरा, मोहम्मद हनीफ और नाबालिग के साथ यह लोग जावरा के हुुसैन टेकरी पहुंचे। यहां आरोपियों की नजर हुसैन टेकरी क्षेत्र में झोपड़ी में 1 साल की बालिका और उसके 8 साल के भाई पर पड़ी। आरोपियों ने बिस्किट का लालच देकर दोनों बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें अपहरण कर साथ ले गए थे। रतलाम पुलिस जांच में जुटी है कि बच्चा चोर गैंग में शामिल आरोपियों ने इस तरह की वारदात कहां-कहां पर की है।
बच्चा चोर गैंग में यह आरोपी गिरफ्तार
बच्चा चोर गैंग में शामिल मास्टरमाइंड राशिद (40) पिता शफीक शाह, पत्नी जुलेखा (40) पति राशिद शाह दोनों निवासी झालरापाटन (राजस्थान), बबली (40) पति सलीम, नासरा बी (24) पति फारूक, मोहम्मद हनीफ (50) पिता अब्दुल रशीद तीनों निवासी झालावाड़ (राजस्थान) और नर्स मेहजबिन बी (34) पति अशफाक खान मूल निवासी मेहसाना (गुजरात) एवं एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है।
30 हजार रुपए पुरस्कार की अनुशंसा
बच्चा चोर गैंग के मास्टरमाइंड सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी टीम के कार्य की एसपी कुमार ने सराहना की। उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम को सफलता पूर्वक सुलझाने में जुटे टीम में शामिल जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मी, थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी एलएन गिरी, सब इंस्पेक्टर विजय बामनिया, राकेश मेहरा, प्रधान आरक्षक मारकण्डेय मिश्रा, विक्रम सिंह, संजय आंजना, आरक्षक अभिजीत, रविन्द्र चौहान, दीपराज, कमलेश डांगी, गोविंद पंवार आदि को पुरस्कृत करने के लिए 30 हजार रुपए की अनुशंसा वरिष्ठ अधिकारियों से की है।