– अभियान में बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे शामिल, पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कर रहे प्रेरित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। इस बार भीषण गर्मी में तापमान 47 डिग्री पहुंचने के बाद पर्यावरण को लेकर जागृति जरूरी है। इसी बीच मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर बड़ों के साथ बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अभियान में शामिल बच्चे कभी चित्रों के माध्यम से तो कभी निबंध के माध्यम से समाज में प्रकृति की महत्ता को बताने में जुटे हुए हैं।
रतलाम नगर निगम द्वारा शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित की गई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रतलाम नगर निगम द्वारा जल बचत व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा नगर के नागरिकों ने हिस्सा लेते हुए जल की बचत कैसे की जाये, जल का मितव्ययिता से उपयोग, भू-जल को कैसे बढ़ाया जाये, वॉटर हार्वेस्टिंग की भवनों में स्थापना, पौधा रोपण कर पृथ्वी को हरियाली से आच्छदित करना आदि चित्रों को अपनी तुलिकाओं से कागज उकेरकर रंग-बिरंगे कलर से चित्रों को सजाया वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जल व पर्यावरण संरक्षण पर निबंध को लिखा। प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेताओं को 16 जून को आयोजित कार्यक्रम में नगद राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवसर पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, निगम अधिकारी जीके जायसवाल, सुहास पंडित, अनवर कुरेशी, बीएल चौधरी, एपी सिंह, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल सहित बड़ी संख्या में स्टाफ और नागरिक उपस्थित थे।