रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के बडबड रोड स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी परिसर में श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ। शुभारंभ मां सरस्वती और गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।
विद्यार्थियों को अपने मार्गदर्शन में संस्था अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा की आपके द्वारा मेहनत से पढ़ाई करने पर आपके माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों और संस्था का भी सम्मान होता है। आज कठिन परिश्रम करके आप अपने जीवन के उद्देश्यों की प्राप्ति कर सकते हैं। उच्च अध्ययन के समय भी संस्था आपको सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगी।
संस्था सचिव अजीत छाबड़ा ने कहा कि जीवन में सदैव उत्साह बनाए रखना अपने विषय के अतिरिक्त भी अन्य साधारण जानकारी जानने की उत्सुकता सदैव बनी रहनी चाहिए। श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कार्यक्रम में मिस्टर जीटीबी देवसिंह देवड़ा, मिस जीटीबी परी जैन, मिस्टर वेल ड्रेस्ड आशीष कपड़िया, मिस वेल ड्रेस्ड हिमांशी सोनी, मिस्टर रेगुलर शुभम राय, मिस रेगुलर लक्षिता मित्तल को घोषित किया गया तथा सेशे पहनाए गए। कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, सह सचिव हरजीत सलूजा, प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह भामरा, सदस्य बलजीत खनूजा, धर्मेंद्र गुरुदत्ता, भुपेंद्रसिंह बग्गा, प्राचार्य अवनीश पांडे, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी ने बच्चों को सम्मानित किया ।