– मंत्री काश्यप ने धर्मगुरु को रतलाम पधारने का किया आग्रह
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार दोपहर रतलाम जिले के जावरा पहुंचे। सीएम यहां दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का आशीर्वाद लेने आए। प्रदेश की जनता की तरफ से सीएम ने धर्मगुरु का स्वागत किया। धर्मगुरु ने सीएम को शाल उड़ाकर आशीर्वाद दिया। सीएम यादव के साथ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मंदसौर-जावरा लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने धर्मगुरु सैयदना साहब का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री काश्यप ने धर्मगुरु को रतलाम पधारने का किया आग्रह किया।
बोहरा समाज के धर्मगुरु डेढ़ साल बाद गुरुवार को जावरा पहुंचे। आका मौला की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में रतलाम जिले के अलावा अन्य जिलों से भी समाजजन जावरा आए। धर्मगुरु दो दिन जावरा में ही रहेंगे। सीएम ने धर्मगुरु से मुलाकात के बाद बोहरा समाज देश को भक्त बताते हुए देश की उन्नति व प्रगति में समाज को अहम बताया। सीएम बनने के बाद जावरा में डॉ. यादव पहली बार आए। हेलिपेड पर सीएम की आगवानी बोहरा समाज की तरफ से रतलाम समाज प्रवक्ता सलीम आरिफ (बादशाह) व अन्य जनप्रतिनिधियों ने की। धर्मगुरु से मुलाकात के दौरान मौजूद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम आने का आग्रह किया। सीएम डॉ. यादव ने करीब 15 मिनट तक धर्मगुरु के साथ चर्चा की। इसके बाद वह आगर मालवा के लिए रवाना हो गए।
धर्मगुरु का आशीर्वाद लेने के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि धर्मगुरु का अभिनंदन है। बोहरा समाज देश भक्ति के साथ समृद्धशील है व देश भक्त भी है। विकास के पथ पर भी प्रदेश में नई गाथा लिखेंगे। समाज के रोम रोम में व्यापार व्यवसाय के साथ जुड़ कर भारत की सेवा का संकल्प समाजजनों में है।