– दिल्ली की घटना के बाद रतलाम में भी जिला प्रशासन ने की जांच शुरू
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दिल्ली बेसमेंट में लायब्रेरी में बैठ भविष्य में आईएस का सपना संजोने वाले तीन छात्रों की सीवरेज के पानी में डूबने से मौत के बाद मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी हो गया है। जिला प्रशासन की टीम रतलाम के 80 फीट रोड स्थित बेसमेंट में संचालित शिक्षा रत्न सहित चार कोचिंग सेंटरों पर पुख्ता बंदोबस्त जांचने पहुंचे। 80 फीट रोड स्थित शिक्षा रत्न सेंटर सहित कौटिल्य एकडेमी, साक्षी पेट्रोल पंप के पास संचालित सफल कोचिंग तथा संस्कार कोचिंग पर संचालक मोटी फीस लेकर छात्रों की जान से खिलवाड़ करते नजर आए। जिला प्रशासन की टीम ने सेंटरों के बच्चों को समझाइश के साथ संचालकों को चेतावनी दी है कि वह नियमों का पालन करें, नहीं तो कार्रवाई होगी।
मध्य प्रदेश सरकार से जारी आदेश के दूसरे दिन शनिवार को अवकाश के दिन कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, पटवारी कपील चौबे सहित अन्य रतलाम के कोचिंग सेंटरों को जांचने पहुंचे। टीम 80 फीट रोड स्थित शिक्षा रत्न सेंटर पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले यहां बेसमेंट में पैरेंट्स व स्टूडेंट की मीटिंग चल रही थी। इस दौरान तहसीलदार ठाकुर ने मौके पर सेंटर के जिम्मेदारों को बेसमेंट में कोचिंग नहीं चलाने की हिदायत दी। छात्रों के परिजन से चर्चा कर उन्हें भी समझाइश दी गई। टीम ने कौटिल्य एकडेमी, साक्षी पेट्रोल पंप के पास संचालित सफल कोचिंग तथा संस्कार कोचिंग की भी जांच कर सुरक्षा मापदंडो को परखा। कोचिंग सेंटरो पर आकस्मिक स्थिति में निकासी द्वार को लेकर किस भी सेंटर पर सूचना या नक्शा नहीं लगा हुआ मिला। सभी को सूचना व नक्शा लगाने को कहा। खास बात यह है कि लंबे समय से 80 फीट रोड स्थित शिक्षा रत्न कोचिंग सेंटर पर जिला प्रशासन की टीम को फायर एग्जिशन (आग पर नियंत्रण का संयंत्र) ही नहीं मिला। इसके अलावा शेष तीन कौटिल्य एकेडमी, सफल कोचिंग तथा संस्कार कोचिंग पर फायर एग्जिशन (आग पर नियंत्र का संयंत्र) तो मिला लेकिन उन पर तारीख एक्सपायर पाई गई। तहसीलदार ठाकुर ने सभी कोचिंग सेंटर के जिम्मेदारों को चेतावनी दी कि तय समय में सारे मापदंड पूर्ण कर लिए जाए। दोबारा आकर जांच की जाएगी। इसके बाद भी लापरवाही मिलती है तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।