– आशुतोष क्रिकेट क्लब, आईएमए रतलाम और एमआर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में चलेगा अभियान
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पर्यावरण दिवस पर रतलाम के 40 वर्ष पुराने आशुतोष क्रिकेट क्लब, आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसीएशन), और एमआर (मेडिकल रिप्रजेंटिटिव) यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है। जवाहर नगर स्थित बीमा हॉस्पिटल परिसर में शिव उद्यान से संयुक्त संगठनों ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य शुरू किया है।
कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉक्टर योगेंद्र सिंह चाहर, समाजसेवी मुकेश मीणा, भाजपा नेता मयूर पुरोहित, पार्षद मीना मुकेश मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे। यूनियन जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि इस वर्षाकाल में करीब 151 पौधों को सुरक्षित स्थानों पर रोपा जाएगा। इस अवसर पर सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा ने कहा कि संस्थाओ द्धारा पोधा रोपण कर उन्हे बडा करने का संकल्प अनुकरणीय है, शहर में अन्य संस्थाओं को पौधे लगाना चाहिए। सुरक्षित स्थानों पौधारोपण अभियान केवल रस्म अदायगी न होकर संकल्प होना चाहिए। इस अवसर पर आशुतोष क्रिकेट क्लब के निखिल मिश्र, भूपेंद्र सिंह,, एमआर यूनियन के स्नेहिल मोघे, संजय व्यास, ओमप्रकाश चावंड, प्रकाश अग्रवाल, अनमोल शर्मा, अक्ष शर्मा, बृज मोहन, श्याम भाई, एमएल नागावत सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
जल गंगा सवंर्धन अभियान के लिए आज सम्मेलन
5 से 16 जून 2024 तक रतलाम में जल गंगा सवंर्धन अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि 6 जून 2024 को अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में जल सम्मेलन, राजीव गांधी सिविक सेन्टर स्थित बावड़ी की साफ-सफाई व अमृत सागर तालाब के समीप कंसट्रक्टेड वेटलेंड का निर्माण होगा। 7 जून को उंकाला रोड स्थित औदिच्य ब्राम्हण समाज धर्मशाला के समीप स्थित बावड़ी की साफ-सफाई की जाएगी। 8 जून को वार्ड वार कुएं, बावड़ी तथा जल संरचना की साफ-सफाई होगी। 9 जून को सामाजिक व धार्मिक महत्व की जलसंरचना हनुमान ताल के समीप कलश यात्रा व नगर स्तरीय जल संरक्षण विषय पर नगर निगम सभागृह में स्कूलों के बालक-बालिकाओं की निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। 10 जून को वार्ड क्रमांक 26 स्थित उंकाला गणेश मंदिर के पास स्थित बावड़ी की साफ-सफाई की जाएगी। 11 जून को वार्ड क्रमांक 27 हाकिमवाड़ा के सामने स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 12 जून को वार्ड 35 जिला चिकित्सालय के भीतर स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 13 जून को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम के सामने स्थित दो मुंह की बावड़ी की साफ-सफाई, 14 जून को वार्ड क्रमांक 42 स्थित भोयरा बावड़ी की साफ-सफाई, 15 जून को वार्ड क्रमांक 33 शास्त्री नगर बगीचे में स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 16 जून को वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता परिसर स्थित झाली तालाब की साफ-सफाई, वार्ड क्रमांक 9 बड़बड़ स्थित हनुमान ताल की साफ-सफाई तथा अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगर निगम सभागृह में पुरस्कृत किया जायेगा।