रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल ने कमर कस ली है। जमीनी स्तर पर सफाई व्यवस्था में कसावट लाने के बाद अब महापौर पटेल ने धार्मिक स्थलों से स्वच्छता की जनजागृति लाने के लिए धर्म गुरुओं से अपील करने का अनुरोध शुरू कर दिया है। रतलाम के इतिहास में स्वच्छता को लेकर पहली मर्तफा ऐसा होगा कि सभी मस्जिदों में नमाज के बाद स्वच्छता की अपील की जाएगी।

रतलाम को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर काजी अहमद अली से मुलाकात की और उनसे लोगों में जनजागृति के लिए नमाज के बाद स्वच्छता बनाए रखने की अपील प्रसारित करने को कहा। महापौर ने उन्हें बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम तो अपना काम कर रहा है। नगर के नागरिक भी इसमें सहयोग करें। इसके लिए सभी मस्जिदों में नमाज के बाद स्वच्छता की अपील की जाए। इस पर शहर काजी ने महापौर प्रहलाद पटेल को विश्वास दिलाया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सब आपके साथ हैं। इसके लिए कल से ही मस्जिदों में नमाज के बाद स्वच्छता की अपील प्रसारित कर समाजजनों में स्वच्छता की जनजागृति लाएंगे।