रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्राइवेट कॉलेज में अध्ययनरत बीएड की छात्रा ने भाजपा नेता के पुत्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत है कि उसके साथ कॉलेज में कार्यरत एक कर्मचारी ने पहले भी छेड़छाड़ की और आज भी दोबारा घटना को अंजाम दिया। दीनदयाल थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद उक्त भाजपा नेता के पुत्र को प्राइवेट कॉलेज से हिरासत में लेकर थाने पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।