रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा की बीती रात बाजना बस स्टैंड चौराहे पर आमसभा हुई। सभा में महेंद्र कटारिया, मयंक जाट, हिम्मत जैथावर, सुजीत उपाध्याय, सैय्यद वजूद जैदी, प्रभु राठौड़, बसंत पांड्या आदि कांग्रेस पदाधिकारी मंचासीन रहे।
शहर अध्यक्ष कटारिया ने कहा कि जागरूक मतदाता साथियों अब रोटी पलटने का वक़्त आ गया हैं। अगर अब भी रोटी नही पलटी तो जल जाएगी, अब परिवर्तन की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही हैं। मतदाताओं को कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने अपने कहा कि कल धानमंडी के विशाल चौराहे पर एक विशाल सभा हुई। झील जो एक कंपनी हैं जिसे रतलाम लाने का विधायक जी ने महापौर चुनाव से पहले अखबारो के माध्यम से वचन दिया था कि औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर अपना रतलाम। वही झील कंपनी बदनावर चली गई। आज रतलाम के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा ने कहा कि मैंने चैलेंज किया था की सभा करके जनता को जवाब दे विधायक। बड़ी मुश्किल से तो एक सभा करवाई। उसमें भी यह हालत हो गई कि पता ही नहीं चल रहा है कि तीर कहां चल रहे हैं? नमकीन क्लस्टर 2012 में मैंने स्वीकृत करवाया, और उसका पत्र है मेरे पास। सभा के अंत में सभी मंचासीन कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्तओं ने जीत का संकल्प लेते हुए एक दूसरे के हाथ पकड़ उठाए।