रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क का दौर जारी बना है। जनसंपर्क के दौरान बेरोजगारी के दौरान पानी, गंदगी और गड्डों की समस्या जनता प्रत्याशी को गिनाने लगी है। कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा ने जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का हल कांग्रेस का पंजा ही हल करेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मैदान में उतरे युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट का अलग-अलग क्षेत्रों में महा जनसंपर्क का दौर जारी है। मयंक मतदाताओं से 17 नवंबर को अपना मतदान रूपी आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा को देने की अपील में जुटे हुए हैं।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा का गीता मंदिर रोड स्थित रतलाम शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के निवास पर जोरदार स्वागत हुआ और रहवासियों ने शुभकामनाएं दी। इधर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में वार्ड नं. 5 व 6 में मयंक जाट का तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर जनसंपर्क शुरू किया। बड़ी संख्या में युवाओं के साथ जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने घर-घर पहुंच बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर पारस सकलेचा को मतदान के माध्यम से आशीर्वाद देने को कहा। इस दौरान रहवासियों ने जिलाध्यक्ष मयंक जाट को आश्वासन दिया की वह उनको भरपूर आशीर्वाद देंगे।
यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, मांगीलाल जैन, विजय कंडारे, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय सोनू व्यास, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी, शांतू गवली, डॉ. मुस्तफा महूवाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेसी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।