रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव -2023 में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा में कांग्रेस से काफी आगे है। ऐसे में कांग्रेस भी मैदान में उतर चुके भाजपा प्रत्याशियों के तुलनात्मक दृष्टिकोण से उम्मीद्वारों की तलाश में है। रतलाम जिले में शहर और जावरा को लेकर कांग्रेस उम्मीद्वारों के नाम सभी को चौंका सकते हैं। जावरा में पैनल के विपरित जहां कांग्रेस के बैनर तले नया चेहरा भाजपा उम्मीद्वार को चुनौती देने के लिए मैदान में आ सकता है, वहीं दूसरी तरफ रतलाम शहर में अब तक दो बार भाजपा के विधायक रह चुके चैतन्य काश्यप के सामने कांग्रेस सनातनी और अल्पसंख्यक का चेहरा तलाश कार्ड खेल सकती है।
कांग्रेस में उच्चस्तर पर मंथन जारी है कि अल्पसंख्यक चेहरा शहर का प्रतिनिधित्व कर सकता है। वर्तमान में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सामने शेष विधानसभा उम्मीद्वारों की सूची पर चिंतन का दौर जारी है। कांग्रेस शुरुआत से अल्पसंख्यक पर फोकस कर इंदौर से शेख अलीम, भोपाल में आरिफ मसूद, आतिफ अकील, उज्जैन से नूरी खान और रतलाम से फैय्याज मंसूरी, बुरहानपुर से हमीद फरीद काजी और सीहोर से कुतुबुद्दीन शेख के नाम पर मंथन कर चुकी थी। रतलाम के फैय्याज मंसूरी की बात करें तो छात्र नेता से शुरुआत करते हुए पार्षद रहकर वर्तमान में सेवा के कार्य में जुटे हैं। मुद्दे पर चर्चा के दौरान मंसूरी ने बताया कि वर्तमान में सभी को शहर विकास के लिए मिलकर कार्य करना है। पार्टी स्तर पर टिकट के संबंध में किए सवाल पर उन्होंने बताया कि जानकारी मांगी गई है। पार्टी अल्पसंख्यक मतों की संख्या के आधार और कुशल नेतृत्व की तलाश में अपना निर्णय देगी। पार्टी उन्हें आगामी रूप से जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसके अनुरूप ही वह कार्य करेंगे। इधर कांग्रेस रतलाम शहर से सनातनी उम्मीदवार के रूप में प्रकाश प्रभू राठौड़ के नाम पर भी चिंतन कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक रतलाम शहर से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सनातनी या अल्पसंख्यक प्रत्याशी को मैदान में उतरने की घोषणा कर सकती है।