रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के सरवन पुलिस थाना क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री विक्रेता से रुपयों की अवैध मांग करने पर निलंबित सरवन थाने पर पदस्थ आरक्षक रतन कोल्हे को शुक्रवार दोपहर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। एसपी गौरव तिवारी के आदेश पर 20 जुलाई को आरक्षक कोहले के खिलाफ निलंबन कि कार्रवाई की गई थी। इस आदेश के खिलाफ बर्खास्त आरक्षक कोल्हे ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप (सोशल मीडिया) पर जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया के समक्ष आत्मदाह की धमकी दी थी। जांच उपरांत पुलिस कप्तान तिवारी ने आरक्षक कोल्हे के इस कृत्य को गंभीर कदाचरण की श्रेणी में पाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त के आदेश जारी किए। एसपी गौरव तिवारी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया अनुशासनहिनता कि जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर यह कारवाई की गई है।