13.7 C
Ratlām
Saturday, December 21, 2024

चुनाव की सरगर्मी में विवाद : भाजपा पार्षद प्रत्याशी और समर्थकों ने की मारपीट, घायल हम्माल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगरीय निकाय चुनाव-2022 की सरगर्मी के साथ विवाद भी होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात वार्ड नंबर-22 स्थित भगतपुरी चौराहे से सामने आया। यहां पर दो पक्षों में जमकर विवाद के बाद मामला माणकचौक थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने वार्ड 22 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी विशाल शर्मा सहित उसके साथी कैलाश भारती एवं रमेश उर्फ गुड्डा माली के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। भाजपा पार्षद प्रत्याशी के समर्थक धीरज शर्मा ने भी थाने पर पहले पक्ष के खिलाफ लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।
माणकचौक थाने के अनुसार आदर्श कल्याण गुरु नगर निवासी राजेश माली उर्फ पिंटू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीती रात भगतपुरी चौराहे पर गुटखा लेने गया था। इस दौरान भाजपा पार्षद प्रत्याशी शर्मा के समर्थक बद्रीलाल माली सहित दो अन्य खड़े हुए थे। भाजपा पार्षद प्रत्याशी शर्मा के समर्थकों ने अभद्रता कर विवाद किया। फरियादी राजेश माली का आरोप है कि वह अपने घर जा रहा था, तभी विशाल शर्मा और उसके साथियों ने सामने से आकर रास्ता रोक मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। राजेश माली का आरोप है कि सूचना मिलने पर जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो भाजपा पार्षद प्रत्याशी शर्मा और उसके समर्थकों ने माता-पिता के साथ अभद्रता करते हुए बुजुर्ग नाना के साथ मारपीट की। पुलिस ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी शर्मा सहित उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 323 और 504 में मुकदमा दर्ज किया।
समर्थक को डरा-धमका रहा था राजेश
भाजपा पार्षद प्रत्याशी शर्मा के अनुसार रात में वह और समर्थक भगतपुरी चौराहे पर कार्यालय बंद कर चुके थे। चौराहे पर साथी धीरज शर्मा सिगरेट पी रहा था, इस दौरान राजेश माली उर्फ पिंटू नशे की हालत में पहुंचा और डराने-धमकाने लगा। धीरज के दोस्तों ने राजेश को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और विवाद करने लगा। मौके पर मारपीट के बाद नशे की हालत में राजेश परिवार के साथ आया और फिर विवाद किया। मामले में धीरज शर्मा ने भी राजेश माली के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network