– सैलाना के पास भीलों की खेड़ी में 2 पक्षों में मारपीट, जिला मुख्यालय से भी पहुंचा बल
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना के पास भीलों की खेड़ी में आदिवासी समाज के 2 पक्षों में देर रात जमकर विवाद हो गया। इनके बीच पत्थर भी चले। वहीं बीच-बचाव करने आई एक युवती के सिर में चोट आई है। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सूचना पर सैलाना, सरवन और रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया। दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि भीलों की खेड़ी में बुधवार को पंचायत भवन क्षेत्र और पीपली चौक क्षेत्र के नाबालिगों में विवाद हो गया था। इसका समझौता करने के लिए दोनों पक्ष के लोग गुरुवार की रात 9.30 बजे पंचायत भवन क्षेत्र में इकट्ठा हुए थे। यहां बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया। देखते ही देखते लाठियां और पत्थर चलने लगे। इसमें बीच-बचाव करने आई पंचायत भवन क्षेत्र की ज्योति (22) पिता प्रकाश पारगी के सिर में चोट आई तो पंचायत भवन क्षेत्र के लोग और भड़क गए। समझौता करने आए पीपली चौक क्षेत्र के लोग भाग निकले लेकिन उनकी 2 बाइक वहीं छूट गई। क्षेत्र के लोगों ने इनमें आग लगा दी। सूचना पर एसडीओपी नीलम बघेल, सैलाना थाना टीआई पृथ्वी सिंह खल्लाटे, औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई वीडी जोशी, एसआई हितेंद्रसिंह परिहार और जिला मुख्यालय की लाइन से बल भेजकर मामला कंट्रोल किया।
बातचीत के दौरान फिर से विवाद
भीलों की खेड़ी में एक ही समाज के लोगों के बच्चों में बुधवार को विवाद हुआ था। आपसी समझौते व बातचीत को लेकर गुरुवार रात दोनों पक्ष एकट्ठे हुए। बातचीत के दौरान फिर से आपस में विवाद हो गया। फिलहाल शांति है। – राकेश खाखा, एडिशनल एसपी – रतलाम