रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
झाबुआ जिले के ग्राम देवझिरी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक भारतसिंह हाड़ा को सस्पेंड कर दिया। लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा गुरुवार सुबह 4 बजे रतलाम के शुभमश्री कॉलोनी सहित निवास के अलावा झाबुआ, मेघनगर एवं इंदौर के निवासों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए पहुंची टीम ने 34 हजार वेतन वाले प्रबंधक के पास से 22 लाख से अधिक की नकदी और 50 तोला सोना सहित पांच किलो चांदी के अलावा कीमती भौतिक सुख-सुविधाओं के साधन प्राप्त किए हैं। खास बात यह है कि 24 वर्ष की नौकरी में भारतसिंह हाड़ा ने इतना भ्रष्टाचार कर करोड़ो की संपत्ति से साम्राज्य खड़ा किया था। इंदौर लोकायुक्त एसपी को समिति प्रबंधक भारतसिंह हाड़ा के खिलाफ अकूत संपत्ति की शिकायत के बाद जांच के दायरे में लोकायुक्त टीम का नेतृत्व करने वाले डीएसपी एसएस भदौरिया ने वंदेमातरम से चर्चा के दौरान बताया कि सभी स्थानों पर जांच के बाद रिकॉर्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा अब सस्पेंड भारतसिंह हाड़ा की अकूत संपत्ति की जांच के लिए आयकर विभाग, रजिस्ट्रार विभाग सहित जांच में जब्त खातों के आधार पर बैंकों को पत्र लिख जानकारी जुटाई जाएगी।