– लोक निर्माण के कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा में करो पूर्ण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर निगम परिषद में लिए गए निर्णयों के बाद कार्यों की धीमी चाल को लेकर सभापति (निगम अध्यक्ष) मनीषा शर्मा ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में कमिश्नर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर निगम अध्यक्ष ने कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देकर समय-सीमा में काम करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान नवनियुक्त उपयंत्री और समयपाल से परिचय प्राप्त कर निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की उम्मीद जताई।
निगम अध्यक्ष शर्मा ने विभागों के प्रमुखों की बैठक लेकर शुरुआत में परिषद द्वारा पारित किए निर्णयों के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की सिलसिलेवार समीक्षा की।उन्होंने कार्यों की धीमी चाल पर नाराजी भी व्यक्त की।आयोजित बैठक में निगम अध्यक्ष शर्मा ने लोकनिर्माण विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विकास शाखा की व्यवस्था एवं कार्यो में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश कमिश्नर को दिए, जिससे आम नागरिकों को नामांतरण व लीजरेंट आदि के होने वाली परेशानी खत्म हो सके। बैठक में निगम अध्यक्ष शर्मा ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या को लेकर गंभीरता जताई। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के तहत धोलावड़ जलाशय में नवीन मोटर पम्प लगाने का कार्य तेजी से किया जाए, जिससे आमजन को जलसंकट की समस्या से छुटकारा मिल सके। निगम अध्यक्ष शर्मा ने निर्देशित किया कि पाइप लाइन व वॉल्व लीकेजों को तत्काल दुरस्त कर अपव्यय रोकने पर जोर दिया। निगम अध्यक्ष शर्मा ने निर्देशित किया कि नगर के कई क्षेत्रों व गलियों में सीवरेज हाउस कनेक्शन नहीं हुए हैं, उन्हे बारिश पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जीके जायसवाल, मोहम्मद हनीफ शेख, सहायक यंत्री श्याम सोनी, निगम सचिव बीएल चावरे आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।