– तीन माह पहले बनी सड़क के बीच पोल नहीं हटाया, रतलाम में अनेकों स्थानों पर यही हालात
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में नगर निगम की लापरवाही से एक युवक हादसे का शिकार होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बीती रात तेज बारिश में विनोबा नगर क्षेत्र की तीन माह पूर्व बनी सड़क के बीच विद्युत पोल से टकराने के बाद बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। वर्तमान में वह प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर जीवन से संघर्ष कर रहा है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोबा नगर में रविवार रात 11.30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है। रहवासियों के मुताबिक क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से सड़क का निर्माण चल रहा था जो कि तीन माह पूर्व पूर्ण हो चुका है। इसके बाद भी बीच सड़क पर लगे विद्युत पोल को हटाने की कोशिश जिम्मेदारों ने अब तक नहीं की। रहवासियों ने पूर्व में दुर्घटना का अंदेशा जताते हुए क्षेत्रीय पार्षद से लेकर निगम के जिम्मेदारों को शिकायत कर चुके हैं।
लापरवाही का नतीजा यह रहा कि रविवार रात करीब 11.30 बजे तेज बारिश में बाइक चालक बन्ने सिंह (30) पिता शिव सिंह निवासी शिवनगर उक्त मार्ग से गुजरा तो वह सड़क के बीच लगे विद्युत पोल से जा टकराया। युवक को मौके से पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से परिजन युवक की हालत गंभीर होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। युवक के सिर में गंभीर चोट होने पर उसका ऑपरेशन हुआ और हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच और परिजन के बयान के आधार पर जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।