– मामला त्रिवेणी मेले में भ्रष्टाचार का, भाजपा पार्षद शक्ति सिंह कार्रवाई की उठा चुके आवाज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। ज्यादा पैसे लेकर त्रिवेणी मेले में दुकानों का आवंटन करने और रसीद के बदले रुपए मांगने वाले नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रवीण शर्मा को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सहयोगी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विनय कल्याणे को टर्मिनेशन का नोटिस जारी किया है। इसमें 7 दिन में जवाब मांगा है। संतोषजनक जवान नहीं देने पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए कल्याणे को टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं दोनों को अलग-अलग विभागों में अटैच कर दिया है। मामले में कांग्रेस के अलावा भाजपा पार्षद शक्ति सिंह और मंडल अध्यक्ष भी विरोध जताने के साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।

नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रवीण शर्मा को सस्पेंड और सहयोगी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विनय कल्याणे को टर्मिनेशन का नोटिस जारी किया है। यह एक्शन सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल द्वारा की गई जांच रिपोर्ट मिलने के बाद निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने लिया है। रिपोर्ट की विस्तृत जांच की जा रही है। उसके आधार पर संभावना है कि कुछ और निगमकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर राजस्व अधिकारी कैलाशचंद्र कर्मा को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। साथ ही उपायुक्त व मेला अधिकारी करुणेश दंडोतिया को नोटिस दिया गया था। उपायुक्त के छुट्टी पर होने से फिलहाल जवाब नहीं आया है।
कुछ और कर्मवारियों की लापरवाही भी सामने
सिटी इंजीनियर की जांच रिपोर्ट में लापरवाही बरतने वालों में कुछ और निगमकर्मियों के नाम भी बताए ज रहे हैं, जो ड्यूटी लगने के बाद भी मेले में काम करने नहीं गए। फिलहाल आयुक्त भ्रष्टाचार में इनकी भूमिका और गतिविधियों की पड़ताल कर रहे हैं। आयुक्त भट्ट ने बताया रिपोर्ट आ गई है, उसका परीक्षण कर रहे हैं। अभी शर्मा को सस्पेंड करके वर्कशॉप में अटैच किया है। कल्याणे को टर्मिनेशन का नोटिस देकर स्वास्थ्य विभाग में अटैच किया है।
दुकानदारों को रसीद देने के लिए अतिरिक्त पैसे मांगे
दुकानों की रसीद और राशि भी निर्धारित समय की बजाय देरी से जमा कराई। कुछ दुकानों की रसीद बाद में काटी गई। इनमें से भी कुछ दुकानों की राशि निगम में जमा नहीं कराई। नवरात्र के बाद त्रिवेणी मेले में भ्रष्टाचार की बात सामने आने के बाद कांग्रेस पार्षद दल ने कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र देकर विशेष दल से जांच कराने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में दिए पत्र में नेताओं ने बताया है कि निगम में लगातार भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं। नवरात्र मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर लोकायुक्त जांच कर रहा है। विशेष दल से जांच कराने के साथ निगम में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं। इस दौरान पार्षद यास्मीन शेरानी, पार्षद प्रतिनिधि हितेष पेमाल व अन्य उपस्थित थे।