चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के अड़वानिया मार्ग पर रविवार सुबह 33 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या में सैलाना पुलिस को सफलता मिल गई है। गिरफ्तार आरोपी मृतक का चचेरा भाई ही निकला है। आरोपी ने अपने चचेरे भाई की हत्या इसलिए करना बताया कि मृतक उसकी पत्नी पर गन्दी निगाह रखता था।पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तमाल तलवार को भी जब्त कर लिया है।
ग्राम अडवानिया और गोवर्धनपुरा मार्ग के बीच राजू पिता नगजी खराड़ी (33) की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अंधे कत्ल का पर्दाफाश 12 घंटे के भीतर ही सैलाना पुलिस ने देर रात कर लिया है। तालाब से पानी लेने के दौरान राजू चचेरे भाई की पत्नी पर गन्दी निगाह रखने पर आरोपी राकेश पिता दौला खराड़ी (28) ने हत्या को अंजाम देना कबूला। सैलाना पुलिस के अनुसार मृतक छोगालाल पाटीदार के खेत पर एक टीनशेड की झोपड़ी के पास लाश मिलने की सूचना पर जांच शुरू की गई थी। पड़ताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीओपी इडला मोर्य, थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने देर रात घटना स्थल के आसपास के किसानों एंव सिंचाई करने वाले मजदूरों से पूछताछ की। इस दौरान बात सामने आई कि मृतक राजू अपने चचेरे भाई राकेश की पत्नी पर गंदी निगाह रखता था। इससे नाराज होकर राकेश ने शनिवार देर रात तलवार से हमला कर राजू को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तलवार भी जब्त कर ली है।