मृतक था सालरापाड़ा के माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सैलाना जा रहे डाक देने
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम- बांसवाड़ा मार्ग स्थित ग्राम कोटड़ा के पास बाइक और कार की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई। ग़भीर घायल सरवन निवासी ने वडोदरा (गुजरात) में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। बता दें कि घायल के दाहिने पाव का घुटना बुरी तरह चकनाचूर हो गया था, इसके अलावा उनका एक हाथ फ्रेक्चर होने के साथ शरीर में अंदरुनी चोट भी पहुंची थी। दुर्घटना के बाद कार चालक मोके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया था।

सालरापाड़ा के माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोहनलाल पिता धूलजी बोड़ाना निवासी सरवन विभागीय डाक देने जनपद शिक्षा केन्द्र सैलाना आ रहे थे। रतलाम तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सोहनलाल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उन्हें पैर व हाथ मे गंभीर चोटें आई थी। सैलाना स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के पश्चात रतलाम रेफर किया था। गंभीर स्थिति देख परिजन उन्हें रतलाम से वडोदरा (गुजरात) ले गए।जहा इलाज के दौरान सोहनलाल की म्रत्यु हो गई। सुबह उनकी मौत की ख़बर सुनते ही पूरे सरवन क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। थान प्रभारी सुरेंद्रसिंह गड़रिया ने बताया की कार छोड़कर फरार आरोपी चालक को पुलिस तलाश रही है। उसके खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी।