आचार संहिता लगने के बाद विपक्षी दल भी एक्टिव हो गया है। रतलाम शहर में आचार संहिता का उल्लंघन शासकीय कार्यालयों में हो रहा है
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव – 2023 की आचार संहिता लगे शुक्रवार को पांच दिन हो गए है। इसके बावजूद रतलाम शहर में आचार संहिता का उल्लंघन शासकीय कार्यालयों में हो रहा है। वह भी रतलाम कलेक्टर कार्यालय की दीवारों पर। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह इन दीवारों पर आज भी मध्यप्रदेश शासन की 10 से अधिक योजनाओं का बखान किया जा रहा है। इन दीवारों पर आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई करने वाली टीमें अनजान बनी हुई है। जबकि जिला निर्वाचन कार्यालय भी कलेक्टर कार्यालय में ही स्थित है।
रतलाम कलेक्टर कार्यालय की दीवारों पर खुलेआम प्रधानमंत्री जनधन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, विकलांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बता रखा है। कलेक्टर कार्यालय की मुख्य रोड से लगी दीवारों पर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसी तरह कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव के कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का बड़ा फ्लैक्स लगा हुआ है।
अधिकारी निजी स्थानों पर जाकर कार्रवाई कर कर रहे हैं लेकिन शासकीय कार्यालयों पर खुले आम मध्यप्रदेश शासन की योजना के बारे में लिखी गई जानकारी पर पर ध्यान नहीं है। कलेक्टर कार्यालय में सभी शासकीय विभागों के कार्यालय है फिर भी एक भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी भी कलेक्टोरेट में ही बैठकर चुनावी कामकाज कर रहे हैं।
कलेक्टर का हो चुका है तबादला
आचार संहिता लगने के बाद विपक्षी दल भी एक्टिव हो गया है। चुनाव आयोग ने रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का भोपाल तबादला कर दिया है। कलेक्टर का प्रभार रतलाम जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के पास है।